दिनांक 07.12.2024 को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर महोदय ने रामा विश्वविद्यालय में दिनांक 08.12.2024 को प्रस्तावित माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 महोदय व अन्य विशिष्ट महानुभावों के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार सभी जोन के अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस व विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अपर पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा हेलीपैड, रूट व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और विश्वविद्यालय सभागार में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनकी जिम्मेदारियों को बताकर ब्रीफ किया गया।



















