कानपुर। बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों से अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार पर अति शीघ्र रोक लगनी चाहिए। यह मांग सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा उर्फ विक्की ने केंद्र सरकार से की है। उन्होंने कहा कि अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए आगामी 10 दिसंबर को बड़ा चौराहा स्थित धरना दिया जाएगा जिसमें सर्व समाज के लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। सरदार गुरजिंदर सिंह, सरदार नीतू सिंह, सरदार चरणजीत सिंह उर्फ नामी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहा है फिर भी हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए और ठोस कदम उठाने चाहिए। नहीं तो आने वाले दिनों में इसके परिणाम और भी घातक नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा इसके बाद भी अगर सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो सर्व समाज मिलकर जो भी फैसला तय करेगा वह मान्य होगा। प्रेस वार्ता में हरविंदर सिंह लाड, डा मनप्रीत सिंह भट्टी, अरिजीत सिंह कालरा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार पर लगे रोक


















