अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन जो हरे कृष्ण आंदोलन के रूप में भी प्रसिद्ध है, की स्थापना 1966 में कृष्णकृपामूर्ति भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के द्वारा की गई थी।
पिछले 58 वर्षों में इस्कॉन के 1100 से भी अधिक केंद्र,100 से भी अधिक शुद्ध शाकाहारी भोजनालय एवं विभिन्न प्रकार के फार्म कम्युनिटी प्रोजेक्ट्स सेवारत हैं ।
इन्हीं मंदिरों में से एक विशिष्ट मंदिर है इस्कॉन कानपुर।
प्राचीन काल से ही लव कुश की जन्म भूमि ब्रह्मदेव की तपोस्थली महाराज उत्तानपाद का राज्य क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध कानपुर गंगा के तट पर स्थित पवित्र शहर है।
सन 2009 में वसंत पंचमी के पवित्र उपलक्ष पर श्री श्री राधा माधव जी के अत्यंत सुंदर विग्रहों को प्राण प्रतिष्ठित किया गया।
5 वर्ष पश्चात भक्तों के अत्यधिक प्रयास एवं श्री चैतन्य महाप्रभु की कृपा से 2014 में दशहरा के उत्सव पर इस्कॉन कानपुर का भाव भव्य उद्घाटन किया गया।
इस वर्ष श्री श्री राधा माधव जी की स्थापना को 16 वर्ष पूर्ण हो गए हैं।
अपने भक्तों पर विशेष कृपा करने हेतु पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्णा श्री विग्रहों के रूप में प्रकट होते हैं।
यह कोई साधारण मूर्ति नहीं अपितु साक्षात श्री भगवान का ही विस्तार है।
जयपुर में निर्मित श्री श्री राधा माधव के अत्यंत सुंदर विग्रहों की शास्त्रीय विधिवत उपासना यहां की जाती है।
वसंत पंचमी किस पवित्र उपलक्ष पर श्री श्री राधा माधव जी का सर्वाकर्षक भव्यतम श्रृंगार किया गया।
प्रातः कालीन दर्शन आरती में श्री श्री राधा माधव जी को पुष्प वेश से सुशोभित किया गया।
सौंदर्य बिखेरते विभिन्न प्रकार के पुष्पों से इस विशेष पोशाक को तैयार किया गया था।
भगवान श्री कृष्ण एवं श्रीमती राधा रानी का पीत वर्णित पुष्पों से सुंदर श्रृंगार किया गया।
गेंदा ,गुलाब, मोगरा, अपराजिता, चंपा इत्यादि पुष्पों से श्री भगवान का पारलौकिक श्रृंगार किया गया।
शीशी राधा माधव जी के इस सुंदर दर्शन ने सभी के हृदय को आकर्षित किया।
श्री भगवान के 16वीं प्राकट्य उत्सव पर संपूर्ण इस्कॉन मंदिर प्रांगण साक्षात वृंदावन धाम सदृश प्रतीत हो रहा था।
हरे कृष्ण महामंत्र के सुमधुर कीर्तन, वैष्णव गीत के आकर्षक पदों से श्री भगवान का निरंतर गुणगान किया गया। संकीर्तन आंदोलन किस विशेष उत्सव में सैकड़ो भक्तों ने भाग लिया।
उपस्थित श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट कृष्ण प्रसाद भी वितरित किया गया।
इस्कॉन कानपुर द्वारा संपूर्ण कानपुर क्षेत्र में विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम जैसे श्रीमदभगवद्गीता कक्षाएं, प्रसाद वितरण , विशेष उत्सव जैसे जन्माष्टमी,राधाष्टमी इत्यादि,एक्सप्रेशन यूथ फेस्टिवल का भव्य आयोजन कराया जाता रहा है।



















