कानपुर पैराशूट में कार्यरत कपिल फौजदार ने छत्रपति शिवाजी स्टेडियम पुणे में हो रही केंद्रीय सिविल सर्विसेज कुश्ती प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदी महाराष्ट्र के समर्थ पाटिल को हराकर सिल्वर मेडल पर अपना अधिकार जमाकर कानपुर और पैराशूट फैक्ट्री का नाम रोशन किया। अपने चयन करता डी के त्रिपाठी के विश्वास को कायम रखा । इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।आर एस बी के चयनकर्ता और कपिल फौजदार के गुरु ने गौरवान्वित होते हुए कहा कि चयन करते समय उन्हें पूर्ण विश्वास था, तीसरी बार भी कानपुर को मेडल दिलाएगा और कपिल फौजदार ने विश्वास को बनाए रखा , ऐसे होनहार प्रतिभागियों पर गर्व करता रहूंगा जो अपने शहर के नाम को रोशन करते हैं । कानपुर वायु सेना स्टेशन चकेरी के हेडक्वार्टर में आयोजित इसमें पति पत्नी की अंताक्षरी व गीतो की महफ़िल भी सजी। इसमें प्रमुख रूप से एम डब्लू ओ प्रमोद कुमार,सरनाम सिंह, वारंट अफसर के पी गुप्ता, सार्जेंट रामजी प्रसाद, भानू प्रकाश शुक्ला, जितेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे



















