एन.एल.के वेंडी स्कूल खलासी लाइन के सौजन्य से शनिवार को काव्य तरंगिनि’ कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में ऐन एल के समूह की पाँच शाखाओं के प्री प्राइमरी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय नीलिमा कटियार (विधायक कल्याणपुर ) के कर कमलों द्वारा शुभारंभ हुआ नर्सरी के नन्हे मुन्नो बच्चों का विषय ‘प्रकृति के चमत्कार के छात्रों का ‘शांति एवं एकता’ एवं ‘सामाजिक जागरूकता’ था इस प्रतियोगिता में श्रेणी ए (नर्सरी) में, ऐन एल के पब्लिक स्कूल आज़ाद नगर , वेंडी हाई स्कूल नारामऊ, ऐन एल के अकादमी ने प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया श्रेणी बी (के 1)में , वेंडी हाई स्कूल नारामऊ , ऐन एल के पब्लिक आज़ाद नगर एवं ऐन एल के दिशा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया एवं श्रेणी -सी (के २) में, ऐन एल के पब्लिक स्कूल आज़ाद नगर , वेंडी हाई स्कूल नारामऊ एवं ऐन एल के अकादमी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या मिस फातिमा डी’सिल्वा ,उपप्रधानाचार्या मिस अलका श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर मिस अमृता, मिस नीना, मिस वर्तिका , मिस अंशुल,सुपरवईसर मिस संध्या आदि ने भाग लिया कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या जी के द्वारा किया गया।
एन. एल. के वेंडी स्कूल द्वारा काव्य तरंगिनि’ कविता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ


















