एंजेल गार्डन स्कूल का वार्षिक समारोह स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में एंजेल गार्डन स्कूल के बच्चों ने जमकर बटोरे मेडल
कानपुर। एंजेल गार्डन स्कूल के तत्वावधान में संपन्न हुए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार ने दीप प्रज्वलित के साथ किया। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मेघा सारस्वत ने प्रतीक चिन्ह एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बच्चों के डॉक्टर प्रवीण सारस्वत ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता की समाप्ति के उपरांत खिलाड़ियों को मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एक सवाल के जवाब में प्रधानाचार्य श्रीमती सारस्वत ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 6 तक के करीब 150 छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में उन्होंने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल कूद अति आवश्यक है। विद्यालय की ओर से इस तरीके के आयोजन समय-समय पर होते रहते हैं ताकि बच्चों की शारीरिक विकास में बढ़ावा मिल सके कार्यक्रम के आरंभ में राष्ट्रगान का भी आयोजन किया गया इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार के डांस प्रस्तुत करते हुए जमकर तालियां बटोरी।


















