चकेरी थाने में विवेचना व जनशिकायत की सुनवाई चकेरी,नरवल, महाराजपुर में समस्या का निस्तारण न होने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें अभी तक 31 मामले आये है | एसीपी सुमित रामटेक ने कहा की थाना चकेरी में लगे शिविर में आज सुनवाई की गई,सबसे पहले आप अपनी चौकी में शिकायत दर्ज कीजिए, सुनवाई न होने पर आप थाने में सम्पर्क करें |
थाना चकेरी थाना महाराजपुर में समस्या का निस्तारण न होने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अभी तक 31 मामले आये है । एसीपी सुमित रामटेक ने कहा कि थाना चकेरी में लगे शिविर में आज सुनवाई की गई, सबसे पहले आप अपनी चौकी में शिकायत दर्ज कीजिए, सुनवाई न होने पर आप थाने में सम्पर्क करें। हर्षिता सिंह ने बताया कि आशीष त्रिपाठी हर साल हमारे खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराते हैं जिसकी शिकायत आज दर्ज कराई है | रोली गुड़िया ने बताया कि 5 दिसंबर को मेरे साथ गोली की घटना हुई थी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई है जल्द ही कारवाई का आश्वासन दिया है |


















