Advertisement

केंद्र सरकार बैंकिंग सेक्टर खत्म करने के मूड में : कल्यान सिंह

कानपुर। केंद्र सरकार लगातार ऐसे कार्य कर रही है जिससे बैंकिंग सेक्टर निजी हाथों को शौप दिया जाए। लेकिन बैंक कर्मी उनको इस मंसूबे में उतरने नहीं देंगे। यह बात पंजाब एंड सिंध बैंक स्टाफ एसोसिएशन की 11 वें प्रांतीय अधिवेशन में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद हुए संरक्षक कल्यान सिंह ने कही मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद महामंत्री जितेंद्र तोमर ने प्रतीक चिन्ह एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विभिन्न बैंक कर्मियों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है हमें उनका समर्थन करते हुए अपनी मांगों को केंद्र सरकार से पूरा करना होगा नहीं तो आने वाले दिनों में हम भी निजी हाथों में होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 24 एवं 25 मार्च को बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल का आवाहन किया है सभी लोग उसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लगातार सरकार से बैंक एसोसिएशन मांग कर रहा है कि कर्मचारियों की भर्ती की जाए लेकिन सरकार चन्द पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है जिसे बैंक कर्मी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को अति शीघ्र पूरा नहीं किया तो देश के सभी बैंक कर्मी एकजुट होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इसके जिम्मेदार सरकार के पदाधिकारी होंगे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh