Advertisement

व्यापार मंडल अध्यक्ष की पत्नी से पर्स व मोबाइल लूट करने वाले आरोपित गिरफ्तार

कानपुर।जाजमऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष की पत्नी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने बाइक सवार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है 21 तारीख को वाजिदपुर स्थित कुबा मस्जिद के पास व्यापारी के पत्नी के साथ अज्ञात चोरों के द्वारा पर्स और मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे जिसमें जाजमऊ थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया था सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी मुखबिर खास की सटीक सूचना पर दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है

पकड़े गए अभियुक्त 1 सूरज कुमार पुत्र शिव शंकर मूल निवासी ग्राम नगला सदारी सिकंदरपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज हाल निवासी सनिगवां चौकी के पास थाना चकेरी उम्र 24 वर्ष 2, मोहम्मद निहाल खान पुत्र असलम मूल निवासी ग्राम बेलवा सुल्तान जोत थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर हाल पता सनिगवां चौकी के पीछे किराए के मकान में रहता था उम्र 21 वर्ष है ,पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि मोबाइल खरीदने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा दिया है।
वही जाजमऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए डीसीपी पूर्वी को गमले का पौधा देकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसीपी पूर्वी चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि व्यापारी की पत्नी के साथ हुई लूट अंजाम देने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और चोरी का मोबाइल व 1050 रुपए बरामद कर लिया गया है और इस तरह की चोरी की घटनाओं को अनजान देने वालों को बक्सा नहीं जाएगा आगे भी अपराधियों पर ऐसे ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh