जाजमऊ में 2.5 लाख की हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से जाजमऊ पुलिस को मिली सफलता
कानपुर जाजमऊ इलाके में 8 फरवरी को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वादी जावेद आलम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह उठने पर घर का दरवाजा खुला मिला और अलमारी से ज्वेलरी व 2.5 लाख रुपये नकद गायब थे।
डीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जांच के लिए टीम गठित की गई। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबिर की सूचना के आधार पर 25 फरवरी को प्यौंदी पुलिया से दो आरोपियों—सागर सिंह उर्फ गुज्जर (22) और विक्रम उर्फ विक्की (33) को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 34,200 रुपये नकद, चोरी की गई ज्वेलरी, एक आईफोन और तीन मोबाइल बरामद हुए।
सागर सिंह के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर चोरी का खुलासा किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक हासीम राजा रिजवी ,उप निरीक्षक राजमोहन, उप निरीक्षक राजन यादव ,उप निरीक्षक अंकित सिंह ,कांस्टेबल दीपांशु कुमार, की अभियुक्त के गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही।


















