उन्नाव के थाना गंगाघाट क्षेत्र की चौकी जाजमऊ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रतिष्ठित ईरानी चाय रेस्टोरेंट के संचालक किशन गुप्ता पर एक गरीब महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला मंदिर के बगल में एक झोपड़ी में रहती है और छोटी सी दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करती है। आरोप है कि किशन गुप्ता ने महिला की दुकान हटाने के लिए उस पर हमला किया। किशन गुप्ता ने महिला को हथौड़े से पीटा और उसके ऊपर चढ़कर बेरहमी से मारपीट की। घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।
बताया जा रहा है कि किशन गुप्ता महिला की दुकान को हटवाना चाहता है, क्योंकि वह उसके चाय रेस्टोरेंट के सामने ही महिला की झोपड़ी है।
किशन गुप्ता अपने दबंग रवैये के लिए क्षेत्र में मशहूर है। ईरानी चाय रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों के बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के कारण पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।यह मामला जाजमऊ चौकी से कुछ ही मीटर की दूरी का बताया जा रहा है।
पीड़ित महिला नाहरुन्निशा ने बताया कि मैंने चौकी में मामले की शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने मुझे ही चौकी से भगा दिया। मेरा दोष सिर्फ इतना है कि मैं गरीब हूँ और मुझे इस समाज मे रहने का हक़ नही।
मेरी पुलिस कोई सुनवाई नही कर रही है।


















