Advertisement

6 रमजान को मुकम्मल होगी हलीम कॉलेज ग्राउंड की तरावीह

 

कानपुर। ऑल इडिया तहरीव के सलात के चेयरमैन मोहमद शकील एडवोकेट के ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई मोहम्मद शकील एडवोकेट ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी हलीम कॉलेज ग्राउंड से तरावीह चाँद देख कर शुरू होगी और 6 रमजान को मुकम्मल होगी जिसकी इमामत हाफिज कारी सैफुल्लाह क़ादरी अंजाम देंगे और मोअज़्ज़न के फराऐज़ कारी शादाब रजा अजान देगे।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मो शकील (एडवोकेट) चेयरमैन.डॉक्टर शाहनवाज खान आफताब कुरैशी, नसीम भाई , सुलतान भाई. लियाकत अली पार्षद, तारिक सिद्दीकी मास्टर शाहनवाज मेराज घोसी आशु अंसारी शमशाद , अच्छे मिया कादरी कानपुरी डॉक्टर लुकमान आदि लोग मौजूद रहे। कमेटी के सभी लोगों ने हलीम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे हैं सफाई काम को देखा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh