Advertisement

सपा महाराजपुर विघानसभा का होली मिलन समारोह

समाजवादी पार्टी पी डी ए परिवार का होली मिलन समारोह  डायमंड ग्रीन लान गेस्ट हाउस, जी टी रोड पर सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व सांसद राजाराम पाल, आलोक मिश्रा, मुनींद्र शुक्ला, दिलीप सिंह, संतोष यादव, सुरेश मिश्रा आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बाबत फतेहबहादुर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि महाराजपुर विघानसभा में सपा का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है, पिछले चुनाव में 72 हजार वोट पाकर विघान सभा अध्यक्ष के माथे पर पसीना लाने का कार्य जनता ने किया है। होली पर्व भाई चारे का त्योहार है हम सबको मिलकर यह त्योहार मनाना चाहिए। राघा कष्णा नृत्य, श्री गणेश वंदना, हनुमान,श शिव पार्वती आदि झांकियां आकर्षक का केंद्र बिंदु रही। इसमें प्रमुख रूप से ऋषि पांडे,मोनू वर्मा,अजमेरी सिद्दकी, विनोद मिश्रा,कामता प्रसाद द्विवेदी विक्रम सिंह, राकेश यादव, पंकज कुशवाहा, अनिल यादव, विकास , रीता जितेन्द्र बहादुर सिंह, आशा यादव आदि लोग मौजूद रहीं।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh