ऑल इंडिया फिल्म्स एण्ड फ्रेटरनिटी एसोसिएशन के द्वारा फिल्म शूट आउट एट रामपुर के पोस्टर का फर्स्ट लुक का रिलीज किया गया । इस फिल्म में क्षेत्र के चुने हुए कलाकारों को फिल्म में काम दिया जाएगा । मुख्य भूमिका के लिए रोहित राजपूत और जितेंद्र कुमार को लिया गया है। इस फिल्म में अन्य भूमिका के लिए दिलीप कुमार मिश्रा , दिनेश शुक्ल , रिजवान , अजीम खान ,पीयूष त्रिपाठी , रवि सिंह, अभिषेक गुप्ता, गगन शुक्ला, अजय कपूर , सुरेश शिरोमणि, भावना भाटिया आदि को लिया गया है । फिल्म के निर्देशक भानु प्रकाश शुक्ल है । जो वायु सेना से रिटायर्ड अधिकारी हैं। पूर्व में कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। भानू प्रकाश शुक्ला 2016 में शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो जाने के बाद फिल्मों से दूर हो गए थे, अब काफी समय के बाद आ रहे हैं जिससे उनके चाहने वालों में जोश है । निर्देशक ने बताया कि अभी और कलाकारों का चयन किया जा रहा है फिल्मांकन अप्रैल लास्ट तक कानपुर में ही शूट होगी । आज इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ। इस फिल्म में शिक्षक, वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी दिलीप कुमार मिश्रा एक खास किरदार में नजर आएंगे।
संस्था के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि संस्था का उद्देश्य नई प्रतिभाओं की खोज करना है उसी उद्देश्य के तहत छुपी हुई प्रतिभाओं की खोज करके उन सभी की प्रतिभाओं को तराशकर इस फिल्म में मंच प्रदान किया जा रहा है । उनको प्रशिक्षण देकर मंच प्रदान करना है।
शूट आउट एट रामपुर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज


















