Advertisement

पीएन राय बने विजेता

रोबर्स कप में मंगलवार को पी एन राय इलेवन व आनंदेश्वर इलेवन के बीच मैच खेला गया। पी एन राय इलेवन ने 22 रन से विजय प्राप्त किया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार कृष्णा यादव को मिला।उसने 71 बाल पर 107 रन बनाकर नाबाद रहे। पी एन राय की टीम ने 206 रन 2 विकेट पर बनायें, आनंदेश्वर इलेवन की टीम ने 184 रन 7 विकेट पर बनायें। पी एन राय की टीम 22 रन से विजय रही। शाम को पुरस्कार वितरण का भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के पुत्र करन महाना ने शिरकत किया, उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि रोबर्स ग्राउंड से भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव जैसा खिलाड़ी तैयार किया जो पूरे विश्व में कानपुर का नाम रोशन कर रहा। यहां पर प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत, अभ्यास व लगन कराया जाता है। हर बच्चे के अन्दर प्रतिभा छिपी होती है, माता पिता का भरपूर सहयोग मिलने से खिलाड़ी नई ऊंचाई पर पहुंचता है।
कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ने कहा कि टफ पिच पर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराई जाती है। कानपुर के 500 बच्चों को ट्रेनिंग देता हूं, कानपुर का नाम पूरा देश में हो, यहां पर बच्चों को अभिभावकों से दूर रखकर रहने, खाने व पहनने का पूरा घ्यान रखा जाता है। यह टूर्नामेंट का उद्देश्य कानपुर से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी आगे निकल कर उत्तर प्रदेश व भारतीय टीम में भाग ले सकें। इसमें प्रमुख रूप से एस एन सिंह, ब्रिजेश सिंह, पार्षद कैलाश पांडे,साजन राय, अनिल राय, दिनेश कटियार,चेतना भरतिया, रजनीश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh