कश्मीर के पहलगांव में हुए बर्बर आतंकी घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है और इसी कड़ी में भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह की ओर से मोतीझील स्थित कार्यालय में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया,,, इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शाहबाज शरीफ के पुतले पर चप्पल में बरसते हुए केंद्र की सरकार से जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही की मांग की,,, भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरह से इस बर्बर घटना को अंजाम दिया गया है,,, ऐसे में हर देशभक्त का दिल बदले के लिए सुलग रहा है,, केंद्र की सरकार से पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द जवाबी कार्यवाही करते हुए देश की जनता के आक्रोश को शांत करने का काम किया जाएगा ।


















