मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतक शुभम द्विवेदी जी के परिवार से भेंट कर उनके पैतृक आवास पर आज उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उन दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। जिस तरीके से आतंकवादियों ने मां-बहनों के सिन्दूर के साथ बर्बरता की है उसी प्रकार से आतंकवादियों और उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी ।जाति और धर्म पूछकर बहन-बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, भारत के अंदर यह कतई स्वीकार्य नहीं है। पहलगाम की घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है



















