Advertisement

सिन्धी समाज ने एक मौन कैंडल मार्च निकाला

कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) श्रीनगर के पहलगाम में भारत के विभिन्न प्रदेशों के सैलानियों की निर्मम हत्याओं के विरोध में आज सिन्धी समाज ने एक मौन कैंडल मार्च निकाला । यह मौन कैंडल मार्च कानपुर सेन्ट्रल सिन्धी पंचायत के तत्वावधान में निकाला गया। संस्था के मीडिया प्रभारी मनोज आडवाणी ने बताया कि सिन्धी समाज में इस मासूम पर्यटकों की निर्मम हत्याओं से बहुत रोष है हर व्यक्ति चाहता है सरकार को इसका मूंह तोड़ जवाब देना चाहिए, यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं बल्कि भारत वासियों पर हुआ है। वही यह मौन कैंडल मार्च सिन्धी कालोनी शास्त्री नगर के गेट नं एक से प्रारंभ होकर पैदल चलते हुए मरियमपुर चौराहे पर इसका समापन हुआ जिसमें समाज के महिलाओं एवं पुरुषों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई अंत में मरियमपुर चौराहे पर ही सभी दिवंगत मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवम वहीं पर दो मिनट के मौन के साथ कैंडल मार्च का समापन हुआ। इस मौके पर आनन्द राजपाल,सीताराम खत्री,रामदास माखीजा, कांशीराम,घनश्याम रुपानी,विधी राजपाल सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh