कानपुर:- आयरन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज लोहा मार्केट में बजरंगबली धर्म कांटे से फजलगंज चौराहे तक पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में एक शांति मार्च निकाला सभी व्यापारियों में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से काफी नाराजगी है महामंत्री प्रदीप केडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया है पहले की तरह सर्जिकल स्ट्राइक दोबारा करें पाकिस्तान में चल रहे आंतकवादी ग्रुपों को जमीन से नष्ट करें इस अवसर पर अध्यक्ष धीरज अग्रवाल कोषाध्यक्ष सौरभ जैन सहित प्रभातजैन अनुराग गुप्ता आशीष अग्रहरी आशीष केडिया संजय अग्रवाल अमित गोयल अमित रुंगटा तरुण खंडेलवाल सहित लगभग 200 व्यापारी मौजूद रहे सभी में आक्रोश भी रहा जल्द ही आतंकियों पर कार्रवाई करने के लिए मांग भी करी भारी संख्या में वहां काम करने वाले कर्मचारी भी उपस्थित है!
आयरन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में एक शांति मार्च


















