एलेनहाउस पब्लिक स्कूल पनकी में शनिवार दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई। इस कार्यशाला का आयोजन एलेनहाउस पब्लिक स्कूल, पनकी द्वारा 25 एवं 26 अप्रैल 2025 को कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के ‘कार्मिक विभाग’, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के ‘स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग’ एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के संयुक्त तत्त्वावधान में किया गया।
“प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण” नामक इस कार्यशाला में सीबीएसई विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, उपप्रधानाचार्यों, कोऑर्डिनेटरों एवं वरिष्ठ शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण एवं प्रमाण-पत्र कोर्स में शिक्षाविदों को सीबीएसई की अकादमिक कार्यशालाओं में प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षित किया गया। शिक्षाविदों को वयस्कों के लिए शिक्षण की विधियों द्वारा वर्तमान नवीन शिक्षा प्रणाली, मूल्यांकन पद्धति और उसके विभिन्न आयामों, शिक्षण के नए अधिगम एवं तकनीकों, शिक्षकों के लिए प्रेरक सिद्धांतों, विद्यार्थियों के समग्र विकास, परीक्षण एवं बोर्ड से सम्बद्धता जैसे अन्यान्य विषयों पर जानकारी देने हेतु प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित एवं शिक्षित भारत का हिस्सा है, जिसमें शिक्षण के पूर्व की योजना, तैयारी, प्रभावी एवं रोचक शिक्षण पर मुख्य बल दिया गया। शिक्षण में व्याख्यान तकनीक, कोचिंग विधि, समूह चर्चा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिससे नई शिक्षा प्रणाली अपने पूर्ण स्वरुप में फलित हो सके और ऐसे शिक्षाविदों को तैयार किया जा सके जिनके माध्यम से शिक्षा के द्वारा विकसित राष्ट्र बनाने का भारत सरकार का मिशन सफल हो सके।
इस कार्यशाला में “सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय, प्रयागराज” के प्रमुख डॉ. अखिलेश कुमार, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के सचिवालय प्रशिक्षण और प्रबंधन संस्थान (DoPT) के उपनिदेशक श्री पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे। इसके अतिरिक्त जिला प्रशिक्षण समन्वयक एवं सीबीएसई सहोदय लखनऊ की संयुक्त सचिव डॉ. प्रेरणा मित्रा एवं कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के ‘कार्मिक विभाग’ के मुख्य प्रशिक्षक श्री उमेश चन्द्र जोशी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला निदेशिका का दायित्व विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. हरप्रीत कौर ने संभाला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एलेनहाउस पब्लिक स्कूल पनकी के निदेशक श्री जफ़रुल अमीन एवं निदेशिका श्रीमती फिरदौस अमीन ने सभी शिक्षाविदों को धन्यवाद दिया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. हरप्रीत कौर ने उपस्थित अधिकारी वर्ग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमें ख़ुशी है कि आपने एलेनहाउस पनकी को इतने बड़े बड़े आयोजन के लिए चुना। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा विद्यालय शिक्षा में नए सिद्धांतों, तकनीकों एवं नवाचारों के साथ-साथ प्रत्येक छात्र के सर्वंगीण विकास के लिए निरंतर नए प्रयोग कर रहा है।


















