लाजपत भवन में पेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित भजन संध्या का यहां जय बम बम के उद्घोषों के बीच भक्तों की तालियां और सर लहरियों से पूरा भवन गूंज उठा कन्हैया मित्तल ने जब अपने लोकप्रिय भजन खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया बंदा बाबा तेरा मालामाल हो गया सुनाया तो पूरा पंडाल झूमने लगा लोग उनके सुर में सुर मिलाने लगे और श्याम श्याम का जय घोष करने लगे उन्होंने जब चढ़े खुमारी तेरे नाम की परवाह नहीं संसार की गाया तो सभी भक्त अपने स्थान पर खड़े हो गए बीच-बीच में कन्हैया श्याम बाबा की महिमा पर भक्तों से बातें भी करते रहे इस अवसर पर मंत्री राकेश सचान, सांसद रमेश अवस्थी पेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह, सुनील मित्तल, संजय मित्तल सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे!
जय बम बम के उद्घोषों और तालिया से गूंज उठा लाजपत भवन


















