Advertisement

जय बम बम के उद्घोषों और तालिया से गूंज उठा लाजपत भवन

लाजपत भवन में पेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित भजन संध्या का यहां जय बम बम के उद्घोषों के बीच भक्तों की तालियां और सर लहरियों से पूरा भवन गूंज उठा कन्हैया मित्तल ने जब अपने लोकप्रिय भजन खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया बंदा बाबा तेरा मालामाल हो गया सुनाया तो पूरा पंडाल झूमने लगा लोग उनके सुर में सुर मिलाने लगे और श्याम श्याम का जय घोष करने लगे उन्होंने जब चढ़े खुमारी तेरे नाम की परवाह नहीं संसार की गाया तो सभी भक्त अपने स्थान पर खड़े हो गए बीच-बीच में कन्हैया श्याम बाबा की महिमा पर भक्तों से बातें भी करते रहे इस अवसर पर मंत्री राकेश सचान, सांसद रमेश अवस्थी पेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह, सुनील मित्तल, संजय मित्तल सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh