कानपुर
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार होने के बाद कानपुर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है आतंकवाद के खिलाफ कानपुर में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में मोतीझील में एडवरटाइजिंग एंड प्रिंटिंग एसोसिएशन ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा में सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने दिवंगत शुभम के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों में ग़म के साथ साथ आक्रोश भी देखने को मिला। सेठ मुरारी लाल अग्रवाल के साथ साथ आए हुए लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
-दिवंगत शुभम को श्रद्धांजलि देने के बाद कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ भी अपना आक्रोश जाहिर किया। सभी ने एक सुर में शुभम को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार से मांग की। कारगिल पार्क से शुरू हुआ कैंडल मार्च स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल पर जाकर समाप्त हुआ। सेठ मुरारी लाल अग्रवाल और एसोसिएशन के लोगों ने स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पर दो मिनट का मौन रखकर मृतक के आत्मशांति की प्राथना की मीडिया से बात करते हुए सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा कि पूरा देश सरकार के साथ है। इसलिए सरकार से मांग है कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें, जिससे मृतकों के परिजनों को इंसाफ मिल सके।


















