Advertisement

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर नेत्र चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ

श्री रामलीला सोसाइटी द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

 

कानपुर-श्री रामलीला सोसाइटी परेड, कानपुर द्वारा एक विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया इस पुनीत कार्य का उद्घाटन कानपुर नगर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया इसके पश्चात संस्था के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया, सोसाइटी के अनुसार अब तक डॉ. अवध दुबे के कुशल नेतृत्व में 5,065 नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद की सफल शल्य चिकित्सा संभव हो सकी है इस विशाल नेत्र शिविर में डॉ. अवध दुबे, डॉ. गौरव दुबे, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. तनमीत कौर व उनकी सहयोगी टीम द्वारा कुल 472 मरीजों की सफल ओपीडी जांच सम्पन्न की गई इसके उपरांत, 180 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया इन सभी चयनित मरीजों के ऑपरेशन दिनांक 3 जनवरी 2026 को आरके देवी आई रिसर्च इंस्टीट्यूट, स्वरूप नगर, कानपुर में अत्याधुनिक विधि द्वारा निःशुल्क किए जाएंगे, शिविर का उद्घाटन करते हुए, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने श्री रामलीला सोसाइटी परेड के सामाजिक कार्यों की जमकर सराहना की उन्होंने कहा कि सोसाइटी निर्बल और असहाय लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और विवाह में सहयोग प्रदान करके एक स्वस्थ और शिक्षित समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है, जिससे युवा पीढ़ी सनातन मूल्यों की ओर अग्रसर हो रही है जिलाधिकारी ने सोसाइटी को भविष्य में भी हर संभव मदद और सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया, सोसाइटी के प्रधानमंत्री कमल किशोर अग्रवाल ने बताया कि श्री रामलीला सोसाइटी परेड द्वारा समाज के सभी वर्गों और सभी सम्प्रदायों के लिए समान भाव से चिकित्सा, ऑपरेशन, दवाएं, चश्मा, लेंस, भोजन तथा ठहरने की संपूर्ण व्यवस्था निःशुल्क की जाती है सुविख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ. अवध दुबे और उनकी टीम द्वारा नेत्र परीक्षण के उपरांत ऑपरेशन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है इस अवसर पर डॉ. अवध दुबे, डॉ. गौरव दुबे, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानमंत्री कमल किशोर अग्रवाल, मंत्री अमरनाथ मेहरोत्रा, मंत्री आलोक अग्रवाल, मंत्री पवन अग्रवाल और मंत्री लालजी शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh