बचाव ही समझदारी है

कानपुर आज कोरोना महामारी से दिन प्रतिदिन मरीज़ो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है इसी को लेकर डॉ. अभिनव सेंगर कंसलटेंट गैस्ट्रोएसेंशियल सर्जन ने बताया की गाइडलाइन का पूरा पालन करें व समय-समय पर सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंस आदि का पूरा ख्याल रखें बचाव ही समझदारी है एक गैस्ट्रो सर्जन होने के नाते उन्होंने बताया की ऐसे मौसम में डायरिया के मरीज भी बढ़ जाते हैं तो उनमें भी कोरोना को लेकर बहुत समझदारी से डॉक्टर द्वारा इलाज सही से करवाएं और अगर कोविड-19 की वैक्सीन लग गई है तो बेहतर है समय-समय पर गरम पानी व गरम पेय पदार्थ अवश्य ले। मास्क अवश्य पहने।

*संवाददाता सुमित कुमार*

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM