Advertisement

फाउंडेशन समर कैंप में आने वाले बच्चों को रोज नए-नए कौशल सीखने का मौका दे रहा है

लखनऊ,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लखनऊ के परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप के दौरान बच्चों ने विभिन्न गतिविधियां आयोजित की , काकोरी ,माल एवं मलिहाबाद के लगभग सभी विद्यालयों के बच्चों ने वृक्षारोपण , विद्यालय की साफ़ सफाई ,सिंगल यूज़ प्लास्टिक को इस्तेमाल करने से बचने एवं प्रदूषण को कम करने के लिए कार्य किया। जूनियर हाई स्कूल अमेठिया सलेमपुर ,तिरगवां,नबीपनाह एवं बेसिक विद्यालय दौलतपुर ,रूसैना ,हसनापुर,रसूलाबाद,कनार आदि में उपस्थित शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों ने भारती एयरटेल फाउंडेशन के सहयोग से इन गतिविधियों को इको क्लब के माध्यम से संचालित करवाने का कार्य किया। इको क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव बने बच्चों ने सभी को विद्यालय परिसर को अलग अलग भागों में बांटकर उन्हें उसे सुन्दर एवं स्वच्छ बनाये रखने की शपथ दिलायी , साथ ही बताया की यही हमारा स्कूल स्वच्छ रहेगा तो हम सब स्वस्थ रहेंगे।कार्ययोजना में प्रस्तावित गतिविधि के अंतर्गत बच्चे स्कूल के पास के किसी एक प्राकृतिक क्षेत्र का भ्रमण करने गए जहाँ बच्चों ने औषधीय पौधों में बारे में जानकारी हासिल की।बच्चों ने नाटक के माध्यम से वृक्षों को बचाये रखने का आग्रह किया -ऐसा न करने पर भविष्य में आने वाले संकट के बारे में भी अवगत कराया। भारती एयरटेल फाउंडेशन से सुशांत अवस्थी ने ग्रीन स्कूल प्रोग्राम प्रतियोगिता के बारे में विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों को अवगत कराया जिसमे स्कूल प्रतिभाग कर पुरस्कार जीत सकता है। जनपद लखनऊ में भारती एयरटेल फाउंडेशन समर कैंप में आने वाले बच्चों को रोज नए-नए कौशल सीखने का मौका दे रहा है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh