भोपाल के भारत भवन में बादल राग समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से प्रख्यात कत्थक नृत्यका डॉक्टर यास्मीन सिंह ने अपनी प्रस्तुति दी,,,डॉक्टर याश्मिन सिंह ने बताया यह उनके लिये बड़े सौभाग्य की बात है कि आज उनकी यह प्रस्तुति भोपाल के भारत भवन में दी जा रही है,,जिसमे कत्थक नृत्य में प्रकृति जैसे बादलों की गड़गड़ाहट,,पानी के बूँदों की छन छन को हम अपने कलाकृति में शामिल करते हैं इस दौरान डॉक्टर यशमीन सिंह ने अपने कत्थक करियर से जुड़े हुए चैलेंजेस को भी साझा किया
भोपाल के भारत भवन में बादल राग समारोह का आयोजन


















