Advertisement

मकर संक्रांति के उपलक्ष पर इस्कॉन कानपुर में आयोजित हुआ गीत महायज्ञ

 

14 जनवरी बुधवार को इस्कॉन कानपुर में श्रीमद्भगवद्गीता महा यज्ञ का आयोजन किया गया।

प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह में मोक्षदा एकादशी गीता जयंती से लगभग 1 माह संपूर्ण विश्व में इस्कॉन मंदिरों के द्वारा गीता मैराथन ग्रन्थ वितरण का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष वैश्विक स्तर पर इस्कॉन नई 42 लाख भगवद्गीता वितरण का महाप्रयोजन सिद्ध किया।

इसी कड़ी में इस्कॉन कानपुर के द्वारा 2 लाख से भी अधिक भगवद्गीता वितरित की गईं।
भगवद्गीता को वितरित करने में सहयोग देने वाले श्रद्धालु गणों के लिए षट्तिला एकादशी एवं मकर संक्रांति के अवसर पर महा यज्ञ का आयोजन किया गया।

श्री श्री राधा माधव जी के भव्य मंदिर प्रांगण में महा यज्ञ वेदी का निर्माण किया गया।
गोबर की पवित्र लिपाई और सुंदर रंगोलियों से सुशोभित यज्ञ कुंड में पारंपरिक वेदी रीति द्वारा यज्ञ प्रारंभ हुआ।
हरिनाम जप सर्वोत्तम यज्ञ है अतः हरे कृष्ण महामंत्र और वैदिक श्लोकों के मधुर उच्चारण एवं यज्ञ आहुतियों की सुगंध से संपूर्ण वातावरण दिव्य आभा से युक्त हो गया।
गीता महायज्ञ में मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी और कानपुर नगर के सांसद श्रीमान रमेश अवस्थी जी ने सहभागिता की।
यह धार्मिक अनुष्ठान गीता के उपदेशों और आध्यात्मिक चेतना के प्रसार हेतु आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं ने विधि-विधान से पूजन किया और राष्ट्र की सुख-समृद्धि एवं शांति के लिए आहुतियां दीं। इस अवसर पर डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी ने कहा कि भगवद्गीता का ज्ञान शाश्वत है और यह मानवता को सही मार्ग दिखाने का कार्य करता है। सांसद श्रीमान रमेश अवस्थी जी ने भारतीय संस्कृति और वैदिक ज्ञान को वैश्विक पटल पर ले जाने में इस्कॉन के प्रयासों की सराहना की।
मंदिर अध्यक्ष श्रीमान प्रेम हरिनाम प्रभुजी के द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र और भगवद्गीता की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अजीत कुमार की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh