Advertisement

सिद्धनाथ घाट मंदिर का निरिक्षण नगर आयुक्त ने किया

कानपुर में गंगा किनारे तीन दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बुधवार को नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट निरीक्षण करने पहुचे। जहां उन्होंने गंदगी देख नाराजगी जाहिर की। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने नगर आयुक्त को घेरकर क्षेत्र की समस्याएं बताई।

कानपुर के नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय हाल ही में (जनवरी 2026 में) गंगा नदी के किनारे निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने नालों से प्रदूषण और घाटों पर गंदगी देखी। इसके बाद अधिकारियों को घाटों की सफाई, नाले रोकने और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए, साथ ही मकर संक्रांति के लिए 16 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हर 50 मीटर पर सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं।

नगर आयुक्त ने बताया कि जाजमऊ के सिद्धनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनाया गया। इसका निरीक्षण करके देखा गया कि उसको और बेहतर कैसे बना सकते है। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने अपनी समस्याएं बताई है उसपर उचित कार्रवाई की जाएगी।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh