कानपुर कुल हिंद जमीअतुल आवाम द्वारा चलाई जा रही ग्रीन कानपुर क्लीन कानपुर मुहिम के तहत बाबू पुरवा के अजीतगंज पार्क में पौधे लगाकर पर्यावरण के लिए जागरूकता का संदेश दिया महामंत्री महबूब आलम खान ने बताया कि हमारे संगठन द्वारा 1100 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया था शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब के नेतृत्व में इसकी शुरुआत की गई थी जो शहर के अलग-अलग हिस्सों में पेड़ लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है बाबू पुरवा अजीतगंज में अपनी पूरी टीम के साथ समाजसेवी खुर्शीद अहमद खान रोशन अंसारी महताब अंसारी के साथ मिलकर पौधे लगाकर मुहिम को आगे बढ़ाया गया और कहा गया कि हर जागरूक इंसान को चाहिए कि वह एक पौधा जरूर लगाएं जिस से आने वाला कल सुरक्षित हो सके भविष्य में ऑक्सीजन को लेकर आने वाली पीढ़ी दिक्कतों से महफूज रहें कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री महबूब आलम खान रोशन अंसारी महताब अंसारी खुर्शीद अहमद खान सैयद फैसल शारिक सिद्दीकी मोबीन अहमद खान वसीम खान राजा खान शहाबुद्दीन सैयद साबान दानिश अली तनवीर आलम गुड्डू आदि।
Editor In Chief-Naresh Singh


















