Advertisement

लाल बंगला में साढ़े चार करोड़ से भूमिगत केबिल का शुभारंभ

कानपुर विधुत आपूर्ति कम्पनी लिमिटेड ने आज हरजिंदर नगर से चकेरी चौकी तक ओवरहेड एल टी व एच टी लाइनों की भूमिगत करने का शुभारंभ उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। आज हरजिंदर नगर से लाल बंगला पुलिस चौकी तक भूमिगत विद्युत लाइनों का कार्य लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से किया जा रहा है।  कानपुर नगर में गुमटी के बाद यह दूसरा भूमिगत केबिल का कार्य किया जायेगा। लाल बंगला बाजार बहुत घना बाजार होता जा रहा है। इसमें कोई हादसा न हो सके इसलिए भूमिगत केबिल लाइन से व्यापारियों को फायदा होगा। इसमें प्रमुख रूप से केस्को के प्रबंधक निदेशक सैमवल जी, पी के सिह, सुरेन्द्र अवस्थी,बी डी राय, राजू जायसवाल, अशोक मेम्बर, सोनू बाबा, सुमित बघावन, दिनेश शास्त्री, सुशील गुप्ता,बलवीर सिंह,विजय तिवारी, डा के के शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh