Advertisement

नशीला पदार्थ बेचने का महिला कर रही थी खेल पुलिस ने भेजा जेल

कानपुर पूर्वी थाना चकेरी प्रभारी की मानक पदार्थ बिक्री विक्रेता महिलाओ के खिलाफ मुकदमा लिखकर भेजा जेल 80 फिट रोड पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी चेकिंग के दौरान पुलिस को महिलाओ के ऊपर हुआ शक महिलाये पुलिस को देखकर भागने लगी तभी चकेरी पुलिस ने पकड़ लिया और महिलाओ के पास गांजा और स्मैक बरामद हुई तभी पूछताछ में महिलाओ ने बताया के हम लोग ये नशीला पदार्थ बाहर से खरीद कर लाते है और और छोटी छोटी पुड़िया बना बनाकर बेचते है एक महिला ने अपना नाम अर्चना बताया और दूसरी महिला ने अंकिता राजपूत बताया दोनों ही महिलाये लाल बंगला काजीखेड़ा की है अर्चना के पास गांजा 1 किलो 90 ग्राम बरामद हुआ और अंकिता के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई पुलिस अपनी पूछताछ करके इन्हे जेल भेजनें की तैयारी कर रही है,साथ ही इनकी अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया उनसे जुड़े सूत्र खंगाल रही है। जो भी अपराध में लिप्त मिलेगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh