कानपुर पूर्वी थाना चकेरी प्रभारी की मानक पदार्थ बिक्री विक्रेता महिलाओ के खिलाफ मुकदमा लिखकर भेजा जेल 80 फिट रोड पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी चेकिंग के दौरान पुलिस को महिलाओ के ऊपर हुआ शक महिलाये पुलिस को देखकर भागने लगी तभी चकेरी पुलिस ने पकड़ लिया और महिलाओ के पास गांजा और स्मैक बरामद हुई तभी पूछताछ में महिलाओ ने बताया के हम लोग ये नशीला पदार्थ बाहर से खरीद कर लाते है और और छोटी छोटी पुड़िया बना बनाकर बेचते है एक महिला ने अपना नाम अर्चना बताया और दूसरी महिला ने अंकिता राजपूत बताया दोनों ही महिलाये लाल बंगला काजीखेड़ा की है अर्चना के पास गांजा 1 किलो 90 ग्राम बरामद हुआ और अंकिता के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई पुलिस अपनी पूछताछ करके इन्हे जेल भेजनें की तैयारी कर रही है,साथ ही इनकी अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया उनसे जुड़े सूत्र खंगाल रही है। जो भी अपराध में लिप्त मिलेगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















