17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में निरीक्षण के दौरान ब्रिगेडियर बीएस दयाल ने पौधे रोपित किए। एवं कैडेट्स को संदेश दिया। वृक्षारोपण हेतु आम जनमानस को जागृत करें एवं संकल्प ले की अपने और अपने परिवार के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं।मानव बिना ऑक्सीजन के जी नहीं सकता यह अक्सीजन हमें शुद्ध और स्वच्छ हवा से ही प्राप्त होती है यह शुद्ध हवा हमें वृक्ष द्वारा ही प्राप्त होती है वृक्ष हमारे जीवन का आधार होते हैं वृक्ष के बिना मानव जीवन का धरती पर कोई अस्तित्व नहीं हो सकता अगर हमें पर्यावरण को बचाना है तो अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे । एक वृक्ष जीवन भर आपका साथ निभाता है एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान होता है इसलिए वृक्ष हमारे जीवन का एक आधार है जो केवल थोड़ा सा पानी और सूर्य की किरणें मांगते हैं बदले में फल सब्जी पेड़ों की मीठी छाव हमें प्रदान करते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि अपने पूरे जीवन में एक वृक्ष तो जरूर लगाए। कमान अधिकारी वेंकेटेशन आरविश्व एवं सभी स्टाफ मौजूदगी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Editor In Chief-Naresh Singh


















