पूर्व सपा सरकार में बनी आसरा कॉलोनी में घटना को लेकर उच्चीय स्तरीय जांच होंगी। डीएम

रामपुर: पूर्व सपा सरकार में बनी आसरा कॉलोनी में घटिया निर्माण और सामग्री लगाए जाने की उच्चीय स्तरीय जांच एडीएम को सौपी है। बता दे कि कल आसरा कॉलोनी में एक आवास की बालकनी भरभरा कर गिर गई थी। इस घटना से एक महिला की मौत भी हुई थी तीन लोग गभीर रूप से घायल हो गए थे। आज इसी मामले को लेकर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने रामपुर शहर में चपटा स्थित आसरा कॉलोनी में छज्जा गिरने से गर्भवती महिला की दुखद मृत्यु का त्वरित संज्ञान लेते हुए एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में कमेटी के गठन के बाद मौके का निरीक्षण करके स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा भवन की स्थिति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने आसरा कॉलोनी पहुंचकर पूरे कॉलोनी परिसर का भ्रमण किया तथा भवन की स्थिति देखी।

उन्होंने कहा कि आसरा कॉलोनी लगभग 05 वर्ष पूर्व ही बनी है इसलिए गुणवत्ता में कहां लापरवाही बरती गई है। जिससे छज्जा गिरने के कारण दुखद घटना घटित हुई है। इन बिंदुओं की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। 5 वर्षों में ही छज्जा गिरना बहुत ही गंभीर विषय है।

भवन निर्माण में कमियों को चिन्हित कराया जा रहा है, कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्यदाई संस्था के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही होगी।

भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए इसके लिए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी और अधिशासी अभियंता जल निगम को कॉलोनी में छत, छज्जे व बालकनी को मजबूत करने के बारे में क्या बेहतर प्रयास किए जा सकते हैं इन सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नगर पालिका के माध्यम से दुरुस्तीकरण कराया जाएगा।

रामपुर से आसिम अज़ीज़ की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM