जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री विशाख जी 0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई ।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एन0एच0ए0 आई0 ,लोक निर्माण विभाग अभियान चलाकर खराब सड़कों की मरम्मत कराए। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे अवैध रूप से पार्किंग करने वाले व सड़क पर खड़े होकर लोडिंग अनलोडिंग करने वाले ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया जाए। यदि एक ट्रक द्वारा लगातार तीन बार एमवी एक्ट के प्राविधानों का उल्लंघन किया जाता है तो उस वाहन का परमिट निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के चयनित ब्लैक स्पॉटों में सुधारात्मक कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विद्यालयों के ड्राइवरों का चरित्र सत्यापन/डाइविंग लाइसेंस का सत्यापन कराया जाए एवं उनके वाहनों के फिटनेस की जांच करायी जाए। उन्होंने आरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई की जाए। स्कूलों में यातायात जागरूकता कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जाता रहे । बैठक में ए0आर0टी0ओ0, समेत ट्रक एसोसिएशन ऑटो एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न


















