जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री विशाख जी0 एवं मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर डॉ0 महेंद्र कुमार द्वारा आज जनपद में चल रहे मेगा वैक्सीनशन कैम्प का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी सबसे पहले बैरी कल्याणपुर बिठूर रोड स्थित प्राथमिक स्वास्थ का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित चिकित्सक से आज हुए वैक्सिनेशन के विषय मे जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया कि यहां आने वाले सभी लोगो का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आशा बहुओं से क्षेत्र का घर घर सर्वे कराया जाए जिन लोगो की दूसरी डोज शेष , उनकी सूची तैयार केंद्र पर उपलब्ध करा दी जाए जिससे केन्द्र से संबंधित को कॉल कर वैक्सीनेशन कराने के लिए उन्हें बताया जाए। जिलाधिकारी द्वारा गीता नगर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन लगाने के लिए क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया जाए । तत्पश्चात जिलाधिकारी अर्मापुर स्वास्थ्य केन्द्र पहुचे । उन्होंने उपस्थित नर्सिंग स्टाफ से जानकारी की की अभी तक सुबह से कितने लोगों को वैक्सीन लगी है इस पर उनके द्वारा बताया गया कि सुबह से 228 लोगो को वैक्सीनेशन डोज लग चुकी है , जिसमें से 158 प्रथम डोज तथा शेष द्वितीय डोज लगी है। उन्होंने उपस्थित अपर चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सिविल डिफेन्स का सहयोग लेते हुए क्षेत्र में लोगो को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए जागरूक किया जाए। जनपद कानपुर नगर में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को 387 केंद्रों पर 36095 लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया।
वैक्सीनशन कैम्प का निरीक्षण करते जिलाधिकारी विशाख जी


















