सिख वेलफेयर सोसाइटी व सिख व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा वर्ष 2018 से सफर-ए-शहादत कार्यक्रम श्री गुरु गोविंद सिंह जी के लख्ते जिगर चार साहिबजादों की शहादत सप्ताह को मुख रखते हुए वीर बाल दिवस की शुरुआत कानपुर से हुई। जिसमें कार्यक्रम का आरंभ छात्र-श्रृंखला से हुआ। छात्र श्रृंखला में सन 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो संदेश द्वारा छात्र-श्रृंखला का प्रारंभ कराया जिसमें कानपुर के लगभग 50,000 छात्र-छात्राओं ने छात्र श्रृंखला बनाकर गुरु पुत्रों को नमन किया । कानपुर से सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उठी वीर बाल दिवस की आवाज पूरी दुनिया में समाचारों व सोशल मीडिया के माध्यम से फैल गई, जिसको देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने सन् 2021 में कानपुर से उठी वीर बाल दिवस की आवाज को संस्था द्वारा मनायी जा रही तिथि 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित कर दिया और छात्र श्रृंखला के साथ-साथ वृहद स्तर पर गुरु पुत्रों को नमन करते हुए कीर्तन दरबार का भी आयोजन 2018 से ही प्रारंभ हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में संगत उपस्थित होकर गुरबाणी गायन सुनती है सिख इतिहास पर लगी प्रदर्शनी देखती है और लंगर ग्रहण करती है। शहीदी सप्ताह के अंतर्गत गुरु नानक फुलवारी संस्था और सिख वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से चार साहिबजादों के जीवन इतिहास पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर को गुरुनानक पब्लिक स्कूल, लाजपत नगर, में अपरान्ह 3 से 5 बजे तक किया जाएगा जिसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को 28 दिसंबर को कीर्तन समागम, मोती झील में पुरस्कृत किया जाएगा हर बार की तरह इस वर्ष भी सफर- ए-शहादत सप्ताह के अंतर्गत सिख वेलफेयर सोसाइटी जो सबसे पहले कार्यक्रम का आरंभ श्री सहज पाठ साहिब रखवा कर आरंभ करती है जो 16 दिसम्बर से गुरुद्वारा लाजपत नगर में चल रहा है और पाठ की समाप्ति 22 दिसम्बर दिन रविवार को प्रातः 8-00 बजे गुरुद्वारा लाजपत नगर में होगी 23 तारीख को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कानपुर के 300 से अधिक स्कूलों के छात्र- छात्राएँ अपराह्न 12 से 12-30 बजे अपने स्कूलों के मुख्य मार्ग पर चार साहेबजादों के नाम के उद्घोष लिखी तखतियों हाथों में पकड़ें खड़े रहकर गुरू पुत्रों की शहादत को इस प्रकार नमन करेंगे। इस बार प्रधानाचार्यों के सहयोग से और अधिक स्कूल होने से यह छात्र-छात्राओं संख्या 2 लाख से ऊपर जाने की संभावना है। 28 दिसंबर को कानपुर के मोतीझील ग्राउंड में एक वृहद कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा जिसमें सिख पंथ के महान कीर्तनी श्री दरबार साहिब अमृतसर के रागी भाई जगतार सिंह जी और लुधियाना के भाई तरणवीर सिंह रब्बी जी व गुरूनानक फुलवारी संस्था के बच्चों द्वारा एवं शहर के धार्मिक जत्थों द्वारा भी गुरबाणी गायन कर संगतों को निहाल किया जायेगा प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अवध बिहारी मिश्र, गुरविंदर सिंह छाबड़ा (विक्की), डा. मनप्रीत सिंह भट्टी, चरनजीत सिंह (नामी), रिम्पी बिंद्रा, हरमिन्दर सिंह (पूनी), रविन्दर सिंह (सोमी), जसबीर जुनेजा, गगनदीप सिह, रविन्दर सिंह (सोनू), हरप्रीत सिंह सोनू, गगन सोनी, चनबीर सिंह (कैप्टन), संदीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


















