कानपुर वीर बाल दिवस पखवाड़े के उद्घाटन के अवसर पर शहर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुमटी गुरुद्वारा में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया,,,, इस दौरान उनका स्वागत गुरुद्वारे के प्रधान हरजीत सिंह कालरा ने सरोपा पहनाते हुए किया,,,,गुरुद्वारे में उपस्थित सिख समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों को एक सामान्य समझती है\ सिख समाज को भी सरकार बराबर का दर्जा दे रही है,,,,इस दौरान प्रधान हरजीत सिंह कालरा के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया,,,, कार्यक्रम के अंत में कमेटी की ओर से सिख समाज के कई वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया,,,,इसके पूर्व प्रधान श्री कालरा ने बताया कि गुरुद्वारे में सुबह से ही संगत का कार्यक्रम चल रहा है,,,, साथ ही लंगर की भी व्यवस्था जारी रही सुबह से ही भक्तों ने माथा टेक कर लंगर ग्रहण किया,,,,उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस पखवाड़े की शुरुआत गुरुद्वारे से की गई है जो आगामी एक सप्ताह तक जारी रहेगी,,,, इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,,,,
गुमटी गुरुद्वारे में डिप्टी सीएम ने टेका माथा


















