श्रद्धा सबूरी साई बाबा का मूल मंत्र जिसे भक्तों ने आत्मसार कर अपने अंतर मन में स्थापित कर लगभग 17 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय करके मनोकामना पदयात्रा बिठूर के साई मंदिर में साई बाबा के दर्शन कर अपनों की सुख समृद्धि की मांगी मनोकामना।
श्री साई भक्त मण्डल कानपुर (उ.प्र.) द्वारा आयोजित 27वाँ श्री साईं पालकी महाकुम्भ महोत्सव में साई भजन संध्या एवं भण्डारा वही दूसरे दिन रैना मार्केट कंपनी बाग से साईं मंदिर बिठूर के लिए साई मनोकामना पदयात्रा में भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लगातार 27 वर्षों से निरंतर चला आ रहा साई महोत्सव में बाबा के भजनों से भक्त हुए मंत्र मुग्ध वहीं दूसरे दिन 22 दिसंबर दिन रविवार को श्री साईं पालकी श्री साईं ज्ञान मंदिर रैना मार्केट कंपनी बाग चौराहा नवाबगंज से श्री साईं दरबार बिठूर के लिए प्रस्थान हुई जहां जगह-जगह रास्तों पर लोगों ने साईं पालकी का भव्य स्वागत किया वहीं पदयात्रा में आए श्रद्धालुओं को भी फूलमाला पहनकर उनका अभिवादन कर किया। श्री साईं भक्त मंडल के सदस्य बबलू जैन ने बताया कि निरंतर 27 वर्षों से रैना मार्केट में साईं बाबा का भाव महोत्सव के रूप में मनाया जाता है जिसे आज भी उसी ऊर्जा और इस भक्ति भाव से निरंतर आयोजन किया जा रहा है क्षेत्रीय लोगों का बढ़-चढ़कर सहयोग एवं प्रशासन का सहयोग भरपूर मिल रहा है वही श्री साईं भक्त मंडल के सदस्य गोविंद ,कृष्ण द्विवेदी ने भी बताया की लगातार बाबा के भक्तों में बढ़ोतरी हो रही है और बाबा जिस प्रकार श्रद्धा और सबूरी से लोगों के दिलों में विराजमान हो रहे हैं और भक्तों की कसन को दूर कर मनोकामना पूर्ण कर रहे हैं और इसी उद्देश्य से मनोकामना पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगातार लोग पदयात्रा कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं वहीं कहीं अन्य क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में पदयात्रा जाकर मिलती है और बाबा के भक्त भी मगन होकर 17, 18 किलोमीटर की दूरी बड़े सरलता से पूर्ण कर लेते हैं हर तरफ बाबा के भक्तों पर फूल बरसा हो रही है वहीं भक्तों के लिए प्रसाद जलपान का प्रबंध किया जा रहा है साल में एक बार साईं मंदिर रैना मार्केट से पालकी बिठूर साईं मंदिर पर लाई जाती है और पूजन अर्चना करके इस क्षेत्र में भ्रमण कराकर बाबा का आशीर्वाद बाबा के भक्त व क्षेत्रीय श्रद्धालु प्राप्त करते हैं।


















