Advertisement

गंगा बैराज के पुलिस चौकी मंगलपुर गांव में आज मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर में संस्थापक श्री राम नरेश द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन

 

आज गंगा बैराज के पुलिस चौकी मंगलपुर गांव में आज मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर में संस्थापक श्री राम नरेश द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन
एवं संत समागम आयोजन किया गया जिसमें सभी संतों का सम्मान किया गया

इस संत समागममें उपस्थिति रही (1) स्वामी उजीता आनंद ब्रह्मचारी दंडी आश्रम ,आजाद नगर ,नवाबगंज आश्रम ( 2) श्री मनोज आनंद जी (3) योगीअरुण चैतनपुरी सिद्ध नाथ धाम काशी से (4) गोल्डन बाबा के नाम से प्रख्यात आदि संतों का समागम, एवं संतो ने सनातन धर्म की राह पर चलने का संकल्प इच्छापूर्ति मंदिर में संतो द्वारा सभी भक्तों से आग्रह कामना करते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की
साथ ही संस्थापक नरेश जी द्वारा सभी साधु-संतोंको माता रानी की फोटो एवं चुनरी भेंट कर उनका स्वागत किया

इस कार्यक्रम में संस्थापक नरेश जी मंजू देवी आदि लोग उपस्थित रहे

UPTV7 NEWS
भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट
गंगा बैराज मंगलपुर गांव

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh