दिगम्बर जैन समाज के महामुनि राज आचार्य संत शिरोमणि संस्कृति शाशनाचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण का स्वर्णिम ५०वां वर्ष प्रारंभ अतः इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा एक विशेष आवरण डाक लिफाफा का विमोचन पूरे देश विदेश मे एक साथ किया गया। आनंदपुरी जैन मंदिर में इसके बाद आचार्य विद्यासागर जी की पूजन एवं विधान सुमित शास्त्री जी व शील चंद ,राज कुमार के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण द्वारा हुई मंगलाचरण मीनू जैन ,मीरा जैन, प्रीति जैन ,पूजा कटारिया ने किया। फिर आचार्य श्री की फ़ोटो का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन मंचासीन अतिथियों ने किया। तदुपरांत पोस्ट मास्टर जनरल अजय सिंह चौहान, चीफ पोस्ट मास्टर मनोज श्रीवास्तव ने एक विशेष आवरण डाक लिफाफा का विमोचन समाज के महेंद्र, त्रिभुवन संजीव जैन, अनिल जैन, पवन, मुख्यरूप से शील चंद, प्रकाश, अनिल संजीव जैन, विवेक, विनोद, संजय, संदीप उपस्थित थे।
51 हजार गरीबों के इलाज के लिए संजीव जैन ने चेक सौंपा


















