संक्रमित मल के संक्रमण से फैलता है ,पर्वोवायरस
पर्वोवायरस एक प्रकार का डी.एन.ए वायरस है ,जो पहुंचता है कुत्तों की आंतों में और बोन मैरो को करता है, संक्रमित
घाटमपुर में 12 कुत्तों की अचानक मौत पर्वोवायरस का संक्रमण की वजह से हो गई। अचानक 12 कुत्तों की घाटमपुर में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। पर्वोवायरस एक प्रकार का डीएनए वायरस है, जो कि संक्रमित मल में पाया जाता है, यह खासतौर से गली मोहल्लों के जवान कुत्तों में पाया जाता है। यह बहुत तेजी से अपने संक्रमण को कुत्तों की आंतों एवं बोन मैरो तक फैलाता है। बुजुर्ग कुत्तों में भी इसका संक्रमण देखा जा सकता है, यह एक प्रकार का संक्रामक वायरस होता है, जोकि बहुत तेजी से कुत्तों में फैलता है। मनुष्य में इसका प्रभाव बहुत कम देखा गया है ,किडनी में इसका प्रभाव जब होता है तो उसे किडोट्रॉनिक्स पर्वोवायरस कहते हैं। जो 12 कुत्ते घाटमपुर में मृत पाए गए हैं ,अभी तक उनको उठाया नहीं गया है ,ऐसे कुत्तों को बहुत अच्छे से डिस्पोज ऑफ करना चाहि,ए नहीं तो संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है। यदि कोई व्यक्ति उस कुत्ते के संक्रमित मल के बगल से निकल रहा है ,तो यह वायरस उसके हाथ एवं कपड़ों के माध्यम से भी दूसरे लोगों को हो सकता है। इसके लिए बहुत जरूरी है कि कुत्तों का अच्छे से वैक्सीनेशन कराया जाए ,और कुत्तों की मृत्यु दर को आसानी से कम किया जा सके।


















