कानपुर। चुन्नीगंज में सेक्टर संयोजक सचिन सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को लोगो ने रेडियो के माध्यम से सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का यह 74वां एपिसोड है। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को पानी की अहमियत को लेकर बात की और कहा कि पानी के संरक्षण के लिए हमें प्रयास करने होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पानी बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा।
जल आस्था भी है और विकास की धारा भी: पीएम
मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कल माघ पूर्णिमा का पर्व था। माघ महीना विशेष रूप से नदियों, सरोवरों और जलस्रोत्रों से जुड़ा हुआ माना जाता है। माघ महीने में किसी भी पवित्र जलाशय में स्नान को पवित्र माना जाता है। उन्होंने कहा इस बार हरिद्वार में कुंभ भी हो रहा है। जल हमारे लिए जीवन भी है, आस्था भी है और विकास की धारा भी है। पानी एक तरह से पारस से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। कहा जाता है पारस के स्पर्श से लोहा, सोने में परिवर्तित हो जाता है। वैसे ही पानी का स्पर्श जीवन के लिए जरूरी है। वही चुन्नीगंज में सेक्टर संयोजक सचिन सिंह ,महामंत्री सचिन कुमार, वार्ड अध्यक्ष गजेंद्र सिंह,पीके सिंह,उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा समेत लोगो ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।
Reporter-Amir Solanki


















