Advertisement

चर्च ऑफ़ क्राइस्ट पांडू नगर में प्रार्थना का आयोजन

कानपुर, क्रिसमस पर्व के उपलक्ष में चर्च ऑफ़ क्राइस्ट पांडू नगर में पादरी से सैमुअल सिंह के नेतृत्व में आराधना का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह से ही क्रिश्चन समाज के लोगों ने चर्च में एकत्रित होकर यीशु के जन्मदिन पर प्रार्थना की प्रभु यीशु हमको समृद्धि दे ताकत दे समाज में अच्छाइयों को फैलाने की ताकत दें देश हमारा तरक्की करें ,प्रार्थना की गई आने वाला वर्ष पूरे देश के लिए सभी धर्म संप्रदायों के लिए आशीष में हो!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh