कानपुर महानगर
26/12/21
आज कानपुर महानगर में सिविल लाइन स्थित मर्चेंट चेंबर हाल में कानपुर कपड़ा कमेटी की वार्षिक आम सभा को कमेटी के अध्यक्ष श्री चरणजीत सिंह सागदी की अध्यक्षता में हुई
वार्षिक आम सभा में संस्था के पूर्व प्रधान सचिव श्री लक्ष्मण सहगल तथा बाजार के वरिष्ठ सम्मानित सदस्य श्री संत गोपाल गुप्ता श्री दौलत राम अरोड़ा श्री कैलाश चंद गुल्ला श्री राजाराम अग्रवाल श्री हरीश शरण खन्ना को उनकी सेवाओं हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री महेंद्र कुमार तुलसियान सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री करुणेश कुमार मिश्रा आदि लोगों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया
वार्षिक आम सभा में सर्व श्री चरणजीत सिंह सागरी दीपक कुमार गुप्ता करुणेश कुमार मिश्रा सतनारायण सिंघानिया सहित बाजार की काफी संख्या में वस्त्र व्यवसायी उपस्थित थे अशोक कुमार महेश्वरी प्रधान सचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कानपुर वा कानपुर के आसपास जिलों से व्यापारी वर्ग के लोग इस आम सभा में उपस्थित रहे
UPTV7 NEWS
भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट


















