ज्ञान भारती बालिका इंटर कालेज बिरहाना रोड में सशक्त नारी ओर आज का समाज नारी सशक्तिकरण विषय पर आयोजित सेमिनार में लखन शुक्ला अध्यक्ष मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान अंजू जौहरी, रेनू त्रिवेदी, पल्ल्वी यादव ,तृप्ति अवस्थी, ने अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम का शुभारम्भ डा शशि सचान प्रधानाचार्या ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया डा सचान ने बताया हमे अपनी शक्ति का प्रयोग आत्मरक्षा समाज से बुराइयों को समाप्त करने व सकारात्मक कार्य में लगानी है। लखन शुक्ला ने गुड टच बेड टच महिला उत्पीड़न पर चर्चा करते हुए महिलाओ की आत्म रक्षा, सड़क चलते छेड़छाड़ और आत्मरक्षा का लाइव डैमो दिया। लखन शुक्ला ने बताया आज की बालिका कल की जननी है। देश व समाज के विकास की जिम्मेदारी उसके कंधों पर भी है। जिस तरह शिक्षा उसका अधिकार है, ठीक इसी तरह अच्छा स्वास्थ्य उसकी जरूरत। ऐसे में यदि बालिका आज ही तन और मन से कमजोर होगी, तो बेहतर राष्ट्र के निर्माण का स्तंभ कैसे बन पाएगी? उसमें साहस और विश्वास भरने के साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से उसे सशक्त बनाने की प्रबल आवश्यकता है। इस अवसर पर डा शशि सचान, प्रतिभा बाजपेई ,किरन बाला, सरिता के साथ स्काउट गाइड की छात्राये,विद्यालय की छात्राये स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
Editor In Chief-Naresh Singh


















