मड़ावरा।ललितपुर – सपा व्यापार सभा जिला महासचिव अभिषेक जैन डिंपल सिंघई के निवास पर समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं के मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव समेत दर्जनों समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रेयस सवाई सिंघई ने वर्तमान सरकार को किसान, नौजवान विरोधी बताया और साथ ही कहा कि वर्तमान सरकार जनहितैषी कार्य ना करते हुए केवल हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कर रही है। इस बार उत्तर प्रदेश की जनता को समाजवादी पार्टी को वोट और सपोर्ट करने जैसी बातें उनके द्वारा कही गईं। इसी क्रम में सपा पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया और कहा गया कि इस तरह के आयोजन का मकसद नेता कार्यकर्ताओं को एक साथ लाना है। और उनके द्वारा समाजवादी पार्टी की सरकार में किए गए कार्यों के बारे में बताया गया और कहा गया कि सपा शासन में इतने काम किए गए थे कि वर्तमान सरकार वालों ने केवल उन कामों का दोबारा उद्घाटन किया है। वर्तमान सरकार पर हमला करते हुए पूर्व एमएलसी के द्वारा कहा गया कि यह सरकार विकास जैसे मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़कर केवल हिंदू-मुस्लिम पर चुनाव लड़ रही है। लेकिन इनकी बातों में जनता आने वाली नहीं है। जनता इनके लिए मुंहतोड़ जवाब देगी और समाजवादी पार्टी की पुनः सरकार बनेगी। कार्यक्रम में सपा पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार, धनंजय यादव, विधानसभा अध्यक्ष अमर सिंह, मुन्नालाल रजक, शत्रुघन यादव, सरफराज अली, शाकिर अली, लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नितेश राज, शिल्पी रजक, रामविलास रजक, शेर सिंह तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश पाल, राजेश गंधर्व, कैलाश कुशवाहा, शीलचंद्र अहिरवार, धर्मेंद्र श्रीवास, नीलेश झां समेत दर्जनों नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के मिलन समारोह का किया गया आयोजन


















