ललितपुर।मड़ावरा-स्वर्गीय पंडित घनश्यामदास रावत की पुण्य स्मृति में सामुदायिक केंद्र मड़ावरा में मरीजों का एक रुपये का बनने वाला पर्चा गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी ब्लॉक प्रमुख मड़ावरा चंद्रदीप रावत द्वारा एक वर्ष के लिए निःशुल्क कर दिया गया है।कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय कुमार पाण्डेय, तहसीलदार मड़ावरा अभिमन्यु कुमार द्वारा फीता काटकर मरीजों के लिए निःशुल्क पर्चा का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मड़ावरा संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। कहा कि किसी को शिक्षित करने से बड़ा कोई काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को शिक्षित, जागरूक लोगों की ज़रूरत है।कहा कि वर्तमान ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, पुलिस विभाग, विकास विभाग सहित सभी विभागों की तहसील स्तरीय एकीकरण समिति बनाएंगें। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगें।
कार्यक्रम में तहसीलदार मड़ावरा अभिमन्यु कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारे जीवन को नई प्रेरणा देते हैं। हम अपने आसपास के जरूरत मन्द लोगों की मदद इस रूप में भी कर सकते हैं यह अनोखा उदाहरण है। इस सराहनीय पहल की उपजिलाधिकारी मड़ावरा एवं तहसीलदार मड़ावरा द्वारा तारीफ की गई।
इस अवसर पर सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन पंडित अशोक रावत ने कहा कि विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अपने पिता स्व.पंडित घनश्यामदास रावत की पुण्य स्मृति के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा में निःशुल्क पर्चा बनने की पहल की है। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मड़ावरा चंद्रदीप रावत ने कहा कि दिनांक 01/01/2022 से 31/12/2022 तक मरीजों के इलाज के लिए पर्चा में लिये जाने वाले शुल्क को जमा कर एक वर्ष के लिए निःशुल्क पर्चा वितरण की मरीजों से लिये व्यवस्था की गई है। अस्पताल में एक रुपये के हिसाब से एक वर्ष की धनराशि इकठ्ठा जमाकर पर्चा निःशुल्क कर दिया गया है।
कार्यक्रम के उपजिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, तहसीलदार मड़ावरा अभिमन्यु कुमार, खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीराम पटेरिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूरज जैन चौधरी, रतिराम पटेल, प्रभुदयाल गंधर्व, डॉ0 नवदीप रावत, धर्मदीप रावत, शेर सिंह तोमर, राकेश तिवारी, मंत्री प्रतिनिधि कैलाश साहू, वन क्षेत्राधिकारी एम0आई0खान, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सोनी, इंस्पेक्टर मड़ावरा अमर बहादुर सिंह, केके पाण्डेय, राहुल श्रोती, ज़ाकिर मंसूरी, प्रकाश राय, मानसिंह, सतीश नायक, इमरान खान, सोबरन सिंह, सुखराम पटेल सहित क्षेत्र के संभ्रात नागरिक एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
मु0 जाकिर मंसूरी


















