ललितपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सपा के साथ गठबंधन करने वाले राजनैतिक दलों के पदाधिकारी शामिल हुये। बैठक की अध्यक्षता सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष फूलसिंह नन्ना ने की। बैठक में सभी सेक्टर व बूथ कमेटियों को यथाशीघ्र पूर्ण करते हुये मजबूती के साथ गठित करने पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की भी समीक्षा की गयी।
अध्यक्षता करते हुये फूलसिंह नन्ना ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से प्राप्त निर्देशों के क्रम में लोकतंत्र को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के साथ शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, महानदल, अपना दल (कमेरावादी) तथा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की इस आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ को मजबूत बनाने के लिए अवशेष बूथ कमेटियों को शीघ्रता से पूर्ण करने का आह्वान किया। पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार की गलत नीतियों के चलते जनता काफी त्रस्त है। यही कारण है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में निकाली जा रही विजय यात्रा में जिस प्रकार से जनता का सैलाब उमड़ रहा है उससे साफ जाहिर है कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जनता का भरपूर सहयोग मिलेगा और समाजवादी पार्टी प्रचण्ड बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनायेगी। बैठक में सपा के साथ शामिल राजनैतिक दलों के नेताओं ने भी अपने विचार रखते हुये आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ कार्य करने और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया। पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सक्रियता से अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर बूथ स्तर से मजबूती बनाये रखे, ताकि चुनाव आने पर पूरी ताकत के साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को विजय दिलायी जा सके। बैठक के उपरांत 226 विधानसभा प्रभारी स्वामी प्रसाद यादव एड. के पिताजी बृजलाल यादव विजयपुरा के निधन पर 2 मिनट का मौनधारण कर सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त की, बैठक में पूर्व विधायक फेरनलाल अहिरवार, जिला पंचायत सदस्य धनंजय यादव, ज्योति सिंह लोधी, शिशुपाल सिंह, रमेश सिंह, धनीराम रजक एड., अमर सिंह, रामदास श्रोतीय, कृष्ण स्वरूप निरंजन, रामजीवन सिंह, अपना दल जिलाध्यक्ष रामस्वरूप पटेल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष गजराज सिंह यादव, गुमान कुशवाहा मण्डल अध्यक्ष, सूरज कुशवाहा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जिलाध्यक्ष तेजसिंह खंगार, तुलसीराम अहिरवार, राकेश कुशवाहा, दशरथ सिंह, जगदीश सिंह, आनंदी, मेघनाथ खंगार, तुलसीराम अहिरवार, राकेश कुशवाहा, जगदीश, संजय रजक, मुन्नालाल रजक, नैपाल सिंह, शेर सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, विजय सिंह, नितेश राज, महेन्द्र पटेल, शत्रुघन, पुरुषोत्तम, नरेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुशवाहा, चाली, कैलाश कुशवाहा, प्रकाश पाल, हीरालाल, शेखर, रिजवान के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
मु0 जाकिर मंसूरी ललितपुर
सपा में शामिल राजनैतिक दलों के साथ आवश्यक बैठक का हुआ आयोजन


















