Advertisement

वन रक्षक ने विभागीय अधिकारियों पर शोषण एबं उत्पीड़न करने के लगाये आरोप

विभागीय अधिकारियों द्वारा वन कर्मचारियों से अबैध धन की मांग

अबैध कटान अतिक्रमण आदि के मामलों में वन कर्मचारियों की न कोई सहायता की जाती है,न अबैध कटान करने वालों पर की जाती है,कार्यवाही

वनरक्षक कर्मचारी बैठे धरना प्रदर्शन पर डीएफओ द्वारा वन कर्मचारियों का उत्पीड़न करने का आरोप

वनरक्षक जिला अधिकारी बंगला के सामने बैठे धरने पर

डीएफओ वन रेंजर को हटाए जाने की मांग

ललितपुर-सोमवार को उत्तर-प्रदेश वन रक्षक संघ ललितपुर के संयुक्त मंत्री हृदेशचंद्र ने एक शिकायती पत्र देते हुये बताया कि प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ललितपुर एबं वन क्षेत्रीय अधिकारी ललितपुर द्वारा वन कर्मचारियों के शोषण,उत्पीड़न एबं भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन।

आपको बता दे कि प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ललितपुर पर करते हुऐ आरोप लगाया कि 18 नबम्बर 2021 को ललितपुर रेंज के ऑफिसर के खिलाफ ललितपुर रेंज के कर्मचारियों ने प्राभागीय निदेशक को एक प्रार्थना पत्र दिया था।उसपर प्रभागीय निदेशक ललितपुर ने कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि उल्टा प्रभागीय निदेशक ललितपुर द्वारा 26 दिसंबर 2021 देवगढ़ रेस्ट हाउस पर हम सभी वन कर्मचारियों को डांटा फटकारा एबं वन कर्मचारियों पर कार्यवाहियां शुरू कर दी।जिसको लेकर वन कर्मचारी बैठे धरने पर।

मु0 जाकिर मंसूरी ललितपुर

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh