गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने विगत 2 दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के विधानसभा में कानपुर के भौती गौशाला का विषय,भू माफियाओं द्वारा गौशाला की जमीनों पर कब्जे का विषय सदन में उठाया था। जिसके परिणाम स्वरूप पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने आज विधायक को गौशाला की,संबंधित पत्रावलीयों के साथ, मंत्रालय में बातचीत के लिए बुलाया। विधायक ने उक्त गौशाला के प्रशासनिक कार्यों के संयोजक सुरेश गुप्ता व सेवक मोहम्मद उस्मान को समस्त पत्रावलीयों एवं गौशाला को अनुदान के लंबित मामले की पत्रावलीयों के भी साथ,लखनऊ बुलाया। विधायक ने सेवक मोहम्मद उस्मान के साथ मंत्री के मंत्रालय में जाकर भेंट की। तथा संबंधित पत्रावलीयों को सौंपा। और वर्तमान समय की,पूरी वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। कि किस प्रकार गोवंश के संचालन में, लंबित अनुदान,अवमुक्त हो जाने से, गोवंश के पालन में सहायक सिद्ध हो सकता है। साथ ही विधायक ने मंत्री जी से कहा कि उक्त गौशाला की जमीनों का सीमांकन कराया जाए।तथा गौशाला की जमीनों पर कब्जा करने वालों से मुक्त करा कर के,उन पर भूमाफिया एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाए एवं उन जमीनों पर अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण किया जाए। क्योंकि गोवंश की जमीनों को जबरन कब्जा करना यह गंभीर अपराध है।इसमें कितना भी बड़ा,कितनी भी पहुंच वाला व्यक्ति होगा, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।और साथ ही,गौशाला की जमीनों पर कब्जा जैसा,यह घृणित कार्य करने वाले लोगों का चेहरा, समाज के सामने आना चाहिए।और उन पर,FIR दर्ज करा कर, कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक ने मंत्री जी को बताया कि हमारी गौशाला में यह निर्णय हुआ है कि अब कोई भी जमीन लीज पर भी, किसी को भी नहीं दी जाएगी।बल्कि इन जमीनों के माध्यम से,संस्था के पदाधिकारियों के सहयोग से,गौशाला के संचालन में,उसका उपयोग प्रयोग किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में विधायक सुरेंद्र मैथानी सेवक मोहम्मद उस्मान, सुरेश गुप्ता, जीतू सोनकर थे।
पशुधन मंत्री को सौंपा ज्ञापन


















